Booking for jio phone next मोबाइल सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, दो दिन और रुक जाएं! आने वाला है Jio का हैंडसेट

 

मोबाइल

सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, दो दिन और रुक जाएं! आने वाला है Jio का हैंडसेट 

https://shorte.be/LP?$=742314

#bookingjiophone #jiophonenext 
Name of the Group Reliance Jio Infocomm Limited
Manufactured by RIL Group
Name of the phone Jio Phone Next
Jio Phone Pre Booking Date 10th September 2021
Jio Phone Next Price 4000 Rupees Expected
Customer Care Number 1800 889 9999
USP of the Phone Budget-Friendly with spectacular features
Collaboration with Google
Rating by Critics so far 4.8/ 5

Official Website Link :- www.jio.com

JioPhone Next
  • 1/6

JioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू की जानी है. इस 4G स्मार्टफोन की घोषणा इस साल जून में रिलायंस AGM के दौरान की गई थी. इस दौरान इसकी सेल को लेकर भी जानकारी दी गई थी. जियो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है. ये खासतौर पर उनके लिए होगा जो 2G से 4G में अपग्रेड होना चाहते हैं.

JioPhone Next
  • 2/6

हाल ही में एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली थी कि JioPhone Next को भारत में Basic और Advance वाले दो मॉडल में लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया था कि इनकी कीमतें क्रमश: 5,000 रुपये और 7,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती हैं. साथ ही इन्हें EMI के जरिए क्रमश: 500 रुपये और 700 रुपये में शुरू में खरीदा भी जा सकेगा.

JioPhone Next
  • 3/6

फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है. हालांकि, कुछ चर्चाएं ऐसी भी हैं कि JioPhone Next की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी जाएगी. आपको बता दें जून में AGM के दौरान कंपनी ने कहा था कि JioPhone Next ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा.

JioPhone Next
  • 4/6

JioPhone Next के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

AGM के दौरान कंपनी ने इस अपकमिंग फोन के केवल कुछ फीचर्स के बारे में बताया था. फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन्स इवेंट के दौरान नहीं बताए गए थे. हालांकि, लीक्स से ये पता चला है कि जियो का ये नया फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलेगा और इसमें 5.5-इंच HD डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें Qualcomm QM215 प्रोसेसर होगा.

JioPhone Next
  • 5/6

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. लीक्स में ये दावा किया गया है कि इस अपकमिंग फोन में 2,500mAh की छोटी बैटरी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.2 और GPS मौजूद हो सकता है.

 

JioPhone Next
  • 6/6

फोन के कंफर्म किए गए फीचर्स की बात करें तो JioPhone Next में वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक रीड-अलाउड, ऑग्मेंटेड रिएलिटी फिल्टर्स के साथ स्मार्ट कैमरा और एक बटन से ही फोन के कंटेंट की लैंग्वेज जैसे फीचर्स मिलेंगे. साथ ही इसमें डिजिटल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा.

Comments